20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

मदुरै ट्रेन अग्निकांड: कोच के अंदर 500 व 200 रुपए के जले हुए नोट मिले

ट्रेन की सीट और सोमानों की तलाशी के दौरान यात्रियों द्वारा लाए गए बक्सों से 500 रुपए और 200 रुपए के जले हुए नोट जब्त किए थे।

Google source verification

मदुरै.

मदुरै में ट्रेन में आग लगने की घटना ने नया मोड ले लिया है। हादसे के बाद रेलवे की फोरेंसिक विभाग की टीम ने जांच की और वे दंग रह गए। कोच के अंदर सैकड़ों जले हुए नोट मिले। फोरेंसिक अधिकारियों ने कथित रूप से विस्फोटित गैस सिलेंडर के अंश, गैस स्टोव के हिस्से और खाना पकाने के उपकरण जब्त किए। ट्रेन की सीट और सोमानों की तलाशी के दौरान यात्रियों द्वारा लाए गए बक्सों से 500 रुपए और 200 रुपए के जले हुए नोट जब्त किए थे। इस मामले में पहले ही 2 रसोइयों सहित 5 लोगों को रेलवे सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया था।

मदुरै रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले नौ यात्रियों के शवों को हवाई मार्ग से लखनऊ भेजा गया। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पांच शवों को यहां से सीधी उड़ान के जरिए लखनऊ भेजा गया, जबकि चार को एक अन्य उड़ान से बेंगलूरु के रास्ते भेजा गया। सीधी उड़ान में 14 यात्री जो हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन हैं और चार रेलवे पुलिसकर्मियों ने यात्रा की।

प्राइवेट पार्टी कोच के यात्री दक्षिण भारत की तीर्थयात्रा पर निकले थे और एक टूर ऑपरेटर ने रेलवे से डिब्बे को किराये पर लया था।

रेलवे अधिकारियों ने कथित तौर पर अवैध तरीके से रसोई गैस सिलेंडर ले जाने और उसके इस्तेमाल को हादसे की वजह बताया था। राजकीय रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच की जा रही है। प्राइवेट पार्टी कोच के यात्री दक्षिण भारत की तीर्थयात्रा पर निकले थे और एक टूर ऑपरेटर ने रेलवे से डिब्बे को किराये पर लिया था।