24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

रजनीकांत बोले: मिलावटी दवा बेचने वालों को आजीवन कारावास मिलनी चाहिए

वह इस कार्यक्रम में ऑफ-व्हाइट शर्ट और धोती में पहुंचे। सुपरस्टार रजनीकांत ने 20 मार्च को चेन्नई के वडपलनी में कावेरी अस्पताल के उद्घाटन की शोभा बढ़ाई।

Google source verification

चेन्नई.

अभिनेता रजनीकांत ने बच्चों की दवाओं में मिलावट और पर्यावरण प्रदूषण को खुशहाल जिंदगी का दुश्मन बताया है। उन्होंने कहा कि मिलावटी दवा बेचने जैसे आपराधिक कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को आजीवन कारावास की सजा मिलनी चाहिए। सुपरस्टार रजनीकांत वडपलनी में कावेरी अस्पताल के उद्घाटन में शामिल हुए थे। वह इस कार्यक्रम में ऑफ-व्हाइट शर्ट और धोती में पहुंचे। सुपरस्टार रजनीकांत ने 20 मार्च को चेन्नई के वडपलनी में कावेरी अस्पताल के उद्घाटन की शोभा बढ़ाई।

अस्पताल के बारे में बात करते हुए रजनीकांत ने कहा, ‘पहले जब पूछा जाता था कि कावेरी अस्पताल कहां है तो लोग कहते थे कि यह कमल हासन के घर के पास है। अब जब पूछा गया कि कमल का घर कहां है तो लोग कहते हैं कि कावेरी अस्पताल के पास है। मीडिया के लोग भी… ये सिर्फ बातें हैं। अब ये मत लिख देना कि रजनीकांत कमल के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।

रजनीकांत ने अपनी बात को हंसते हुए पूरा किया और कहा, मैं सच में ये बिल्कुल भी बोलना नहीं चाहता था, लेकिन मुझसे कुछ शब्द कहने के लिए कहा गया। मैंने पूछा कि क्या कार्यक्रम में कई मीडिया हाउस होंगे। उन्होंने कुछ नहीं कहा। अब इन सभी कैमरों को देखकर मुझे डर लग रहा है। यह चुनाव का समय भी है। मुझे सांस भी लेने में डर लगता है।