21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

Rakshabandhan 2023: चेन्नई में जोर-शोर से चल रही है रक्षाबंधन की तैयारी, सज गईं राखी की दुकानें

भाई-बहन के आपसी प्रेम विश्वास और समर्पण का यह अनूठा पर्व बहन की रक्षा का बोध कराता है। सभी त्यौहारों में रक्षाबंधन एक अनूठा उत्सव है।

Google source verification

चेन्नई.

चेन्नई महानगर में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते व स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व की तैयारी को लेकर बहनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें रंग बिरंगी राखी की खरीदारी में जुट गई हैं। साहुकारपेट में राखी की दुकानों पर बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। इस बार दुकानदारों ने भी विशेष आकर्षण की राखियां मंगाई है।

राजस्थान पत्रिका चेन्नई की टीम साहुकारपेट के मिंट स्ट्रीट स्थित एक राखी के दुकान पर पहुंची। जहां हमने देखा की बड़ी संख्या में महिलाएं राखियां खरीद रही थी। दुकान के मालिक ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसलिए विशेष राखी का कलेक्शन भी मंगवाया गया है, जिसमें बच्चों, युवाओं और कपल्स के लिए अलग-अलग राखियां हैं। इस बार राखी की कीमत ₹50 से लेकर 300 से भी ज्यादा की है।

चेन्नई के साहुकारपेट, वेपेरी, चूलै, माधवरम, पुरुषवाक्कम और हिन्दी बाहुल्य क्षेत्रों में राखी की दुकानें सज गई हैं। यहां राखी खरीदने के लिए बहनों की भीड़ लगी रहती है। भाई-बहन के आपसी प्रेम विश्वास और समर्पण का यह अनूठा पर्व बहन की रक्षा का बोध कराता है। सभी त्यौहारों में रक्षाबंधन एक अनूठा उत्सव है।