चेन्नई.
उगादी दक्षिण भारत का एक उत्सव है, जो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक आदि राज्यों में मनाया जाता है। यह पर्व हिन्दी के चैत्र माह के प्रथम दिन मनाया जाता है। इस मौके पर चेन्नई के कोतवालचावड़ी स्थित श्री कन्निगा परमेश्वरी महिला कॉलेज में मंगलवार को उगादी की पूर्व संध्या पर छात्राओं ने पारंपरिक तरीके से त्यौहार मनाया।
उगादी के दिन हर घर में मुग्गुलु नाम की खूबसूरत रंगोली बनाई जाती है। दिलचस्प बात यह है कि अन्य रंगोली के विपरीत, इसे चावल के आटे का उपयोग कर तैयार किया जाता है न कि रंग का। कई समुदाय अपने आवासीय क्षेत्र में उत्सव के एक भाग के रूप में मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इसके अलावा मिठाई और नमकीन सहित कई तरह के खाने के व्यंजन तैयार किए जाते हैं। उगादी को किसी भी अन्य नए साल की तरह, समृद्धि, विकास, खुशी और कल्याण का त्यौहार माना जाता है।