चेन्नई. कर्नाटक में कावेरी नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण मेटूर बांध में हो रही तेज आवक के बाद बांध से 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने से नदी में बाढ़ आ गई। नतीजतन, कावेरी तटीय इलाकों की बसावट पर असर दिखना शुरू हो गया है। घरों में पानी घुसने की शिकायतों के बीच मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सचिवालय परिसर में समीक्षा बैठक की। सरकार ने बहुधा प्रभावित जिलों तिरुचि, ईरोड व नामक्कल में आपदा राहत बल की टुकडिय़ों को भेजने का आदेश दिया है।