छतरपुर. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व देश में सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों को देखते हुए सुरक्षा के लिए वैक्सीन का डोज लगवाने वालों के लिए राहत की खबर है। जिला अस्पताल में कोविशील्ड वैक्सीन 12 हजार डोज मंगलवार की देर रात आ गए हैं। बुधवार से जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरु हो गया है। जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर जाकर कोविशील्ड का डोज लगवाया जा सकता है। वहीं, एक-दो दिन में जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
जिले में 80 फीसदी लोगों ने लगवाया कोविशील्ड
जिले में अबतक 24 लाख डोज लग चुके हैं। जिसमें से 80 फीसदी डोज कोविशील्ड वैक्सीन के लगाए गए हैं। 18 वर्ष से प्लस आयु वर्ग के लोग कोविशील्ड वैक्सीन का प्रीकॉशन डोज लगवा सकते हैं। जिले में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोरवेवैक्स, 15 से 18 को कोवैक्सीन के डोज लगाए गए हैं। ऐसे में जिले में सबसे ज्यादा वैक्सीन कोविशील्ड लगाई गई है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच वैक्सीनेशन की मांग बढऩे पर बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने जिला अस्पताल पहुंच रहे थे, लेकिन वैक्सीन की उपलब्धता न होने से लोग निराश हो रहे थे। लेकिन अब वैक्सीन लगवा सकते हैं। गौरतलब है कि जिले में कोविशील्ड के 22 लाख 95 हजार डोज लगाए गए हैं। वहीं, को-वैक्सीन 4 लाख 96 हजार, कोरवीवैक्स 67 हजार डोज लगाए गए हैं। जिले में सबसे ज्यादा कोविशील्ड लगाई गई है, जिसकी सबसे ज्यादा मांग हो रही है।
डॉक्टरों की अपील, अपनाए सुरक्षा चक्र
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लखनलाल तिवारी ने बताया कि कोविड की संभावित लहर से निपटने के लिए आम जनमानस को जागरूकता का परिचय देना चाहिए। यह अब पहले के मुकाबले सामान्य लक्षणों वाली बीमारी है इसे लेकर घबराना नहीं है बल्कि जांच कराने के बाद इलाज लेना है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने सभी लोगों को प्रीकॉशन डोज लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रीकॉशन डोज से हम अपनी सुरक्षा के चक्र को और मजबूत कर रहे हैं।
फैक्ट फाइल
पहला डोज- 13.59 लाख
दूसरा डोज- 13.09 लाख
प्रीकॉशन डोज- 2.73 लाख
कुल डोज- 29.42 लाख
फैक्ट फाइल
आयु कुल डोज
15 से 17 वर्ष 1.72 लाख
18 से 44 वर्ष 16 लाख
45 से 60 वर्ष 5.18 लाख
60 प्लस 3.67 लाख