30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

रिक्शा चालक की ईमानदारी, दंपत्ति को वापस मिली खून-पसीने की कमाई, देखें वीडियो

Rickshaw driver honesty: छतरपुर मे एक ई रिक्शा चालक भरत रैकवार ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। महिला अपने पति के गाजियाबाद से लौटकर रेलवे स्टेशन से आ रही थी।

Google source verification

Rickshaw driver honesty: छतरपुर मे एक ई रिक्शा चालक भरत रैकवार ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। महिला अपने पति के गाजियाबाद से लौटकर रेलवे स्टेशन से आ रही थी। तभी वह रिक्शा सै उतरकर बस मे सवार होने लगती है। थोड़ी देर बाद उसे पता चलता है कि उसका सोने -चांदी और नगद रूपयो से भरा बैग रिक्शा मे छूट गया। परेशान दंपत्ति रिक्शा को तलाशतै रहती है। हालांकि, रिक्शा चालक लावारिस बैग को सिविल लाईन थाने मे जमा करवा देता है। पुलिस महिला की तलाश करती है तो वह महिला मिल जाती है और पुलिस उसका बैग वापिस लोटा देती है अब दम्पत्ति ई रिक्शा चालक की ईमानदारी की तारीफ रहे है।