छतरपुर. जिला अस्पताल में प्रसूता महिलाओं और नवजात बच्चों के उपचार के लिए एक अलग मैटरनिटी वॉर्ड का निर्माण और उसके लिए अलग रास्ता बनाने के लिए शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया गया। एडीएम, एडिश्नल एसपी, नगरपालिका, राजस्व व पुलिस का अमला सुबह 7 बजे किशोर सागर मार्ग पहुंचा और लीज समाप्त होने के बाद अतिक्रमण मानी गई 9 दुकानों पर बुलडोजल चलाया गया। इन दुकानों के हटने के बाद जिला अस्पताल के लिए किशोर सागर मार्ग से एक नया रास्ता तैयार होगा। जो प्रसूता व बच्चा वार्ड जाने के लिए इस्तेमाल होगा।
साढ़े सात करोड़ में बनेगा नया वार्ड
पीआईयू के माध्यम से साढ़े 7 करोड़ रुपए की लागत में निर्मित होने वाले इस मैटरनिटी वॉर्ड में लेबर रूम, लेबर ओटी, लेबर आईसीयू सहित प्रसूता वॉर्ड नवजात बच्चों का केन्द्र भी निर्मित होगा। अस्पताल में बनने वाले इस नवनिर्मित प्रसूता उपचार केन्द्र के निर्माण से महिलाओं और बच्चों के उपचार के लिए अलग से सुविधाएं एक ही स्थान पर स्थापित कर दी जाएंगी। इस सेंटर के निर्मित होने पर डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं को मुख्य अस्पताल की बिल्डिंग में नहीं जाना पड़ेगा। इस निर्माण के लिए जिला अस्पताल के किशोर सागर की ओर से पड़े भू-खण्ड को समतल किया जाएगा। पीआईयू ने टैंडर कर दिया है।
ये रहे मौजूद
जिला अस्पताल के किशोर सागर क्षेत्र की ओर स्थित भूखण्ड पर निर्मित लगभग 9 दुकानों को जेसीबी से हटाया गया। एडीएम ओम नम: शिवाय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीएम विनय द्विेदी, डीएसपी शशांक जैन समेत तहसीलदार व कई थानों के प्रभारी मौजूद रहे।
इनका कहना है
मातृ व शिशु के लिए बनाई जाने वाली यूनिट के लिए रास्ते की जरुरत है। 100 बेड के वार्ड के निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुका है। नियमानुसार स्ट्रक्चर हटाया गया है। इस काम में सहयोग करने वाले लोगों का हम आभार व्यक्त करते हैं।
ओम नम: शिवाय, एडीएम