छतरपुर। जिले के देवगांव निवासी किसान की हार्ट अटैक से मौत। परिजनों ने लगाया फोर लाइन का सही मुआवजा ना मिलने का आरोप। आज राजनगर तहसील के देवगांव में किसान कन्हैया लाल शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके परिजनों का कहना है कि किसान की जमीन झांसी -खजुराहो फोरलेन मार्ग में अधिग्रहण की गई थी, जिसका उचित मुआवजा उन्हें नहीं दिया गया, जिस कारण किसान सदमे का शिकार हो गया।
कई दिनों से बीमार पड़ गया और आज उसकी मौत हो गई। जिसका मुख्य कारण उसकी जमीन हाथ से निकल जाना बताया। परिजनों और देवगांव के ग्राम वासियों का कहना है कि सैकड़ों किसानों की जमीन एनएचआई में गई है पर उन्हें बहुत कम मुआवजा दिया गया है। वही किसान अतिवृष्टि की मार भी झेल रहा है। ऐसे में किसानों ने शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमीनों के उचित मुआवजे की मांग की है।