छतरपुर. शहर के नारायणपुरा रोड पर स्थित एक गोदाम पर गड़बड़ी की सूचना मिलने पर तहसीलदार ने संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की। गोदाम का फूड लाइसेंस रिन्यू न होने और मप्र, पंजाब, हरियाणा राज्य के पीडीएस की खाली बोरियां समेत अन्य गड़बडिय़ां मिलने पर प्रशासन ने गोदाम सील कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नारायणपुरा रोड में एक मंडपम के पास स्थित दुर्गा असाटी के गोदाम में पीडीएस को गेहंू और चालव रखा है। शनिवार की देर रात देर रात पीडीएस के गेहंू व चावल की कालाबाजारी होने की सूचना अधिकारियों को मिली थी। जिसके बाद कलक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में तहसीलदार सुनील वर्मा सहित खाद्य अधिकारी बीके सिंह, वेयर हाउस प्रबंधक रामअवतार मिश्रा, खाद्य व सुरक्षा अधिकारी अमित वर्मा और नगर पालिका की टीम ने गोदाम पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर ट्रक, गेहंू व चावल से भरी बोरियां मिली। कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पीडीएस का गेहूं, चावल सरकारी बोरियों में भरा मिला और मौके पर कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। साथ ही मौैके पर ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएल 4019 मिला, जो गढ़ीमलहरा से लाया गया था और इससे पीडीएस का गेहूं और चावल गुजरात जाने की तैयारी की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान टीम ने वहां पर मौजूद कर्मचारियों, ट्रक में मौजूद कर्मचारियों से बात की और जांच पड़ताल के बाद पंचनामा तैयार किया। इसके बाद गोदाम को सील करने की कार्रवाई की गई। वहीं इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दूसरे दिन पहुंची टीम
रात में छापामार कार्रवाई के बाद रविवार को फिर से टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की गई। तहसीलदार सुनील वर्मा ने बताया कि रात में गोदाम को सील करने की कार्रवाई और पंचनामा तैयार किया गया था। इसी मामले में रविवार को मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। जिसके बाद जांच प्रतिवेदन तैयार का उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।
लगातार सामने आ रहे गड़बड़ी के मामले
बीते दिनों गुलगंज के पास स्थित एक गोदाम में बिजावर एसडीएम की निर्देशन में कार्रवाई की गई थी इसकी जांच अभी भी जारी है। इसी के साथ अन्य और गोदामों में छापामार कार्रवाई के दौरान गड़बड़ी पाई गई थी। जिनकी जांच चल रही है। लेकिन कार्रवाई नहीं गई है।