छतरपुर. शहर के दम तोड़ते रियासतकालीन तालाबों को संवारने और साफ रखने के लिए नगर पालिका वीड हार्वेस्टिंग मशीन खरीदेगी। इसके लिए सवा करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। शहर में सात बड़े तालाब हैं। कुछ तालाब अभी भी जलकुंभी व जलीय झाडिय़ों से ढके हुए हैं। इन तालाबों की सफाई कराने हर साल लाखों रुपए में ठेका दिया जाता है, फिर भी ठीक तरह से सफाई नहीं हो पाती है। मशोन आ जाने से काफी हद तक इस फिजूलखर्ची को रोका जा सकेगा।
कचरे को एकत्रित करेगी मशीन
काम करेगी वीड हार्वेस्टिंग यह मशीन पानी में तैरते हुए जलकुंभी व तैरते हुए कचरे को एकत्र कर लेती है। फिर इसमें एक निर्धारित जगह कचरा एकत्रित हो जाता है। एक बार पूरी तरह के कचरा एकत्र हो जाने के बाद वह इसे किनारे पर ले जाकर फेंक देती है। इस प्रकार से पूरे तालाब में घूम-घूमकर यह कचरे को एकत्र करती है। टेंडर लगाकर दो माह के अंदर मशीन खरीदी जाएगी।
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए रखे जाएंगे अस्थाई श्रमिक
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत 50 अस्थाई सफाई श्रमिकों के अनुमोदन एवं 150 अस्थाई सफाई श्रमिक रखे जाएंगे। निकाय में पूर्व से कार्यरत संविदा श्रमिकों की कार्य अवधि बढ़ाई जाएगी। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जेट किंग फॉगिंग मशीन एवं नालों की सफाई के लिए छोटी मशीन खरीदी जाएगी। कचरा प्रसंस्करण केन्द्र में डॉउंड्रीवॉल निर्माण को मंजूरी दी गई। गरीब, निर्धन एवं अनथ व्यक्ति होने की स्थिति में अंश्ष्टि के लिए नि:शुल्क लकड़ी दी जाएगी।
तीन संजीवनी क्लीनिक का होगा निर्माण
राजनगर रोड, बगराजन मंदिर के पास तथा नारायणपुरा रोड पर संजीवनी क्लीनिक निर्माण किया जाएगा। इसके लिए निविदा स्वीकृत की गई। पीएम आवास योजना के एएचपी घटक अंतर्गत निर्मित एलआईजी, एमआईजी आवासों के विक्रय के लिए मार्केटिंग एजेन्सी नियुक्त होगी। कायाकल्प अभियान अंतर्गत तीन करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।