पत्रिका की खबरें बनीं आवेदन; जनसुनवाई में पाठ्यक्रम और अतिक्रमण के मुद्दों को उठाया
छतरपुर. नगर परिषद चंदला के सभा कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर, जिला सीईओ और अनुभागीय स्तर के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। चंदला के नागरिकों ने विशेष रूप से महाविद्यालय में मैथ और बायोलॉजी सहित सभी पाठ्यक्रम संचालित करने की मांग पत्रिका में प्रकाशित खबर की प्रतियों के साथ दर्ज कराई। जिला कलेक्टर ने शासन स्तर की बात कहकर सभी पत्रिका प्रतियों को आवेदन के रूप में स्वीकार किया और उपस्थित लोगों को पावती प्रदान की।