छतरपुर. विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में गर्मी का असर दिखाई दे रहा है। नौतपा के पहले ही गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया मई में पारा 44 से 45.डिग्री बीच बना हुआ है और लगातार आगे बढ़ रहा है, जिसका सीधा असर खजुराहो के पर्यटन पर पड़ रहा है। बाजार और गलियां दोपहर होते ही सूनसान होने लगती है। सड़कों पर एक-दो पर्यटक ही नजर आते हैं। खजुराहो घूमने आने वाले पर्यटक स्मारक तो घूम लेते हैं लेकिन गर्मी से उनका बुरा हाल हो जाता है। अधिकतर पर्यटक सुबह या शाम में ही मंदिर देखना पसंद करते है। अगर देखा जाय तो पूर्व में गर्मी के कारण देशी-विदेशी पर्यटक कम आते थे लेकिन इस वर्ष गर्मी के सीजन में भी पर्यटक आ रहे हैं। लेकिन गर्मी से बाजार में दिन में सन्नाट छाया रहता है। खजुराहो घूमने आए एक जापानी पर्यटक अपने सिर पर पानी डालते हुए बोले- खजुराहो नाउ इज वेरी हॉट। एयरपोर्ट स्थित मौसम विभाग कार्यालय खजुराहो के आरके परिहार के अनुसार तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी जारी रहेगी। अभी तापमान 44 से 45 डिग्री के इर्दगिर्द है। आसमान से बादल छंटने के बाद तापमान और बढ़ेगा।