19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

मारपीट को रोकने पहुंची पुलिस को चार पहिया गाड़ी में मिले अवैध हथियार

पुलिस को देखकर गाड़ी में अवैध हथियार छोड़कर भागे आरोपी

Google source verification

छतरपुर. शहर के छत्रसाल चौक पर चार पहिया वाहन चालक के साथ मारपीट रोकने पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वालों की गाड़ी से अवैध हथियार बरामद किए हैं। गाड़ी से 6 कट्टे, 45 कारतूस 315 बोर, 20 कारतूस 12 बोर, 24 खोखा 315 बोर के जब्त कर पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर व दो अन्य के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं पिटने वाले दूसरी गाड़ी के ड्राइवर की शिकायत पर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।

शुक्रवार को शहर के छत्रसाल चौक पर एससयूवी के चालक विमलेश वर्मा को तीन लड़के मारपीट कर रहे थे। उसी समय क्षेत्र में भ्रमण कर रहे उप निरीक्षक डीडी शाक्य एवं एफआरवी 13 में ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र अहिरवार मौके पर पहुंचे। मारपीट करने वाले लड़के पुलिस को देखकर गाड़ी क्रमांक एमपी 16 जेडए 2184 छोड़कर भाग गए। पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी में 06 कट्टे, 45 कारतूस 315 बोर, 20 कारतूस 12 बोर, 24 खोखा 315 बोर के मिले। पुलिस द्वारा उक्त अवैध हथियार जब्त कर वाहन के चालक व उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध थाना कोतवाली छतरपुर में धारा-25/27 आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं एसयूवी कार क्रमांक एचआर 51 एपी 3708 के ड्राइवर विमलेश वर्मा की रिपोर्ट पर भी मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध धारा-323, 294, 506बी, 34 भादवि का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस वाहन के मालिक, चालक एवं उनके साथियों की तलाश कर रही है।