23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

सफाई व्यवस्था दुरस्त करने खरीदे 20 वाहन, ड्राइवर न होने से नहीं आ रहे काम

कचरा वाहन चलाने नहीं मिल रहे ड्राइवर 50 चालकों की नियुक्ति का प्रस्ताव लटका

Google source verification

छतरपुर. शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए नगर पालिका ने बीस कचरा वाहन और तीन ट्रैक्टर की खरीदी तो कर ली, लेकिन उन्हें चलाने के लिए ड्राइवर नहीं है। हालात यह हो गए हैं कि कई कचरा वाहनों का उपयोग ही नहीं हो पा रहा है। नगर पालिका में दो माह से साधारण सभा की बैठक भी नहीं हुई। इस कारण ड्राइवरों की नियुक्ति का प्रस्ताव भी अधर में लटका है। इसके पहले हुई बैठक में पार्षदों ने कचरा वाहन के लिए ड्राइवरों की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया।

नपा में कचरा वाहनों की संख्या पहले 30 थी, जो अब बढक़र 50 हो गई है। इसके अलावा दो जेसीबी मशीन हैं। एक जेसीबी कंडम हो चुकी है। 4 ट्रेक्टर कचरा ढोने में लगे हैं। नगर पालिका परिषद की पहली बैठक में सफाईकर्मियों की नियुक्ति करने तथा कचरा वाहन खरीदी का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद नए वाहनों की खरीदी की गई है। करीब 150 नियमित और 350 संविदा सफाईकर्मी हैं। नगर पालिका ने वर्ष 2014 से 2017 के बीच 30 कचरा वाहनों की खरीदी की थी।

खरीदे गए नए कचरा वाहन

शहर के 40 वाड़ों की सफाई का जिम्मा है। सफाई अभियान शहर के चारों दिशाओं में मुख्य सडक़ों तक सिमटकर रह गया है। कचरा वाहन होने के बावजूद डोर-टू-डोर नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण वाड़ों में जहां-तहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। अंदरूनी सडक़ों और वार्डों में नियमित सफाई नहीं की जा रही है। अधिकांश वार्डों में नालियां चोक होने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जरा सी बारिश होने पर नालियों का गंदा पानी घरों में घुस जाता है। अधिकांश नालियां पॉलीथिनों से अटी पड़ी हैं।