नौगांव (छतरपुर)। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलहरी में शनिवार को राशन वितरण को लेकर हुए विवाद में गोली चलने की घटना सामने आई है। इस वारदात में 17 वर्षीय पंकज प्रजापति पिता बृजगोपाल प्रजापति, निवासी कुम्हारटोली, पंचायत बिल्हौरी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली पंकज को जा लगी, जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोग उसे तत्काल इलाज के लिए ले गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को रेफर किया गया है।