18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

छतरपुर

जनपद सीईओ के वाहन ने चाट के ठेले को मारी टक्कर, उझलकर पलटा ठेला

छतरपुर. जनपद पंचायत बिजावर की सीईओ अंजना नागर के शासकीय वाहन ने सड़क किनारे चाट के ठेले को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चाट का ठेला उछलकर पलट गया। टक्कर से गरीब चाट ठेला वाले का चाट का सामान जमीन पर बिखर गया और चाट ठेले वाले को चोटें आईं हैं। हादसे के दौरान जनपद सीईओ शासकीय वाहन मे बैठी थी। शासकीय वाहन से टक्कर मारते वाहन का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसके अलावा जनपद सीईओ के पहचान के लोग चाट वाले को धमकाते भी नजर आए। घटना बिजावर थाना क्षेत्र के केशव पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है।

ठेले वाले को धमकाते नजर आए सीईओ के पहचान के लोग