छतरपुर. मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं हार्टफूलनेस संस्था हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे एकात्म अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ध्यान का महत्व बताया जा रहा है। वैभव बुंदेलखंड जनहित महिला समिति सेक्टर बृजपुरा, पड़रिया, छतरपुर के 6 गांव में हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान के प्रति प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह परिहार द्वारा ध्यान से जोड़ा गया। कार्यक्रम में मोहन बाबू खरे वॉलिंटियर, कार्तिक खरे सेक्टर प्रभारी, मूरत सिंह यादव, ओम प्रकाश प्रजापति, कृष्ण प्रताप सिंह, राम राजा सिंह प्रस्फुटन समिति, चतुर्भुज प्रजापति वालंटियर सहित सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व नवांकुर संस्था की नीलम तिवारी सहित ग्रामीण शामिल हो रहे हैं। टीम ने पड़रिया, पुछी, दालौन, नैगुवां, कदवां में ध्यान शिविर का आयोजन किया।