छतरपुर. जिला मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब घुवारा तहसील के देवपुर गांव निवासी किसान छन्दा बंसल ने खुद को आग लगाने की कोशिश की। किसान का आरोप है कि उसकी जमीन पर अवैध कब्जा हो गया है और वह कई बार सीमांकन के लिए आवेदन दे चुका है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
किसान ने जनसुनवाई के बाहर माचिस से खुद को आग लगाने का प्रयास किया, हालांकि वहां मौजूद लोगों ने समय रहते उसे रोक लिया। छन्दा बंसल का कहना है कि वह महीनों से अधिकारियों और संबंधित विभागों के चक्कर काट रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही।