छतरपुर. खजुराहो में एक बार फिर जी-20 समिट होने वाली है। बैटक को लेकर प्रशासन ने नगर की सडक़ों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों को सजाने का काम जारी है। इस बार की बैठक भी महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में होगी। बैठक में शामिल होने आने वाले मेहमान इस बार रनेह फाल जाएंगे। इसके साथ ही क्रिक्रेट मैच का भी आयोजन होगा। 20 सितंबर की शाम डेलीगेट्स होटल रेडिसन एवं होटल ललित में रुकेंगे।

21 व 22 को होगा मंथन
21 सितंबर की सुबह इन 20 देशों के डेलिगेट्स सुबह साढ़े 9 बजे अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे और इसके बाद आर्थिक विषयों पर आयोजित बैठक में मंथन करेंगे। इसी तरह 22 सितंबर को बैठक कर विचारों का आदान प्रदान करेंगे। इसके अलावा खजुराहो के मंदिरों को घूमकर खजुराहो स्थित आदिवर्त लोक कला राज्य संग्रहालय में मध्य प्रदेश की जनजातियों के रहन सहन, उनकी कला को देखेंगे। इस दौरान यह डेलिगेट्स स्थानीय लोक नृत्यों का लुत्फ भी उठाएंगे। 23 को खजुराहो के मेला ग्राउंड में अपनी-अपनी टीम बनाकर क्रिकेट खेल खेलेंगे। जिसके लिए नगर परिषद खजुराहो के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने कर्मचारियों से खेल मैदान को तैयार कराया है।

नगर को सजाया जा रहा
इसके साथ ही 20 देशों के डेलिगेट्स के लिए खजुराहो नगर के विभिन्न स्थानों पर अनेक प्रकार के सेल्फी प्वाइंट बनाए गए। जिसके तहत खजुराहो के गांधी चौराहा पर भारत की नमस्ते सहित बीस देशों की उनकी ही भाषा में अभिवादन लिखा गया है। गौरतलब है कि इस बार परिषद की और से साफ-सफाई पर जोर दिया है, साथ ही बाइपास के डिवाइडर एवं उन पर लगे पेड़ों पर आकर्षक लाइटिंग एवं रोड किनारे स्थित खंभों पर हाईमास्क लाइट लगाई गई है। मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा नगर के कई स्थानों पर मेहमानों के खानपान की व्यवस्था करेगा। राजनगर एसडीएम जीएस पटेल ने बताया कि जी-20 समिट के लिए विभागवार जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। क्योंकि इसके पहले खजुराहो में एक जी समिट की बैठक हो चुकी है और दूसरी होने जा रही है।

