छिंदवाड़ा. फव्वारा चौक स्थित प्रगति गारमेंट्स में रात्रि 11 बजे अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया। वहीं की लपटे भी दिखाई दी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि अचानक दुकान में आग लगने से लोगों ने दुकान के अंदर से सामान बाहर निकाला। दुकान के नीचे से धुआं निकल रहा था। देर रात तक अंदर में जाने के लिए रास्ता बनाने का प्रयास करते रहे। काफी मशक्कत के बाद जाने का रास्ता बनाया गया।