25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

विधायक-महापौर ने रसोई में आगंतुकों को परोसा भोजन

एक और दीनदयाल रसोई की शुरुआत, मिलेगा सस्ता भोजन

Google source verification

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल परिसर से दीनदयाल रसोई, रैन बसेरा एवं सूत्र सेवा की दस अतिरिक्त बसों शुभारम्भ विधायक चंद्रभान सिंह चौधरी एवं महापौर कांता सदारंग ने किया। महापौर ने रिबन काटकर दीनदयाल रसोई का उद्घाटन किया। पहले दिन का भोजन सीएचएमओ जीएस गोगिया एवं निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले की आेर से था। उन्होंने पांच-पांच हजार की रसीद कटाकर सहयोग राशि जमा की। इस दौरान विधायक एवं महापौर ने भोजन करने आने वाले कई लोगों को खुद ही भोजन की थाली परोसी। निगम आयुक्त समेत, निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भोजन किया। विधायक चंद्रभान चौधरी ने भोजन बनाने के साथ बर्तन और पानी के स्थान का मुआयना किया। उन्होंने विधायक निधि से रोटी बनाने की मशीन के लिए साढ़े तीन लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इसके अलावा बर्तन साफ करने की मशीन भी मंगवाने की बात कही। इसके साथ ही तीस बिस्तरों वाले रैन बसेरा का भी उद्घाटन फीता काटकर और सूत्र सेवा की दस बसों को कई नए रूटों में चलाने के लिए हरी झंडी दिखाई। इसके बाद जिला अस्पताल के गेट नम्बर तीन एवं चार के बीच बने हुए बस स्टॉप का भी भाजपा नेता रमेश पोपली द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। विधायक चंद्रभान सिंह चौधरी ने कहा कि शुभम शिक्षा समिति द्वारा गांधीगंज में समाज के माध्यम से चलने वाली रसोई बहुत ही सफलता पूर्वक चलाई और अब इनके द्वारा ही पांच रुपए में अस्पताल परिसर में भी भोजन खिलाने की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर वेदप्रकाश एवं नवागत जिला पंचायत सीइओ ऋषि गर्ग भी दीनदयाल रसोई रैन बसेरा का भ्रमण करते हुए रैन बसेरा में टेलीविजन लगाने और समाचार पत्र रखने की सलाह दी।