24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी, कमलनाथ और कांग्रेस पर बोला हमला, देखें वीडियो

कहा- कांग्रेस के नेता कन्फ्यूज, पूरी पार्टी फ्यूज

Google source verification

छिंदवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को स्थानीय एसएएफ ग्राउण्ड में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा को सम्बोधित हुए राहुल गांधी, कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कन्फ्यूज, पूरी पार्टी फ्यूज है। आपलोग ऐसे पार्टी के हाथ में मध्यप्रदेश की सत्ता कैसे सौंप सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने की मशीन है। झूठ बोलने में कांग्रेसियों को महारथ हासिल है। कांग्रेस के ५५ साल और भाजपा के चार साल के विकास को तराजू पर तौलने पर भाजपा का पलड़ा ही भरी रहेगा। उन्होंने कहा कि मप्र कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए आठ नाम घोषित किए गए हैं। ये आम जनता को भ्रम डालने वाला धोखा है।

उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि वीडियो में गुण्डे, बदमाश, चोर, लुटेरे और बेइमान लोगों को टिकट देने की बात कही गई है। कांग्रेस के नामदार (राहुल गांधी) ने इस पर मुहर लगाई है। मोदी ने कहा कि आम जनता को एेसे हाथों से मप्र को बचाना होगा।

मोदी ने कहा कि मप्र में कांग्रेस गाय का गौरवगान कर रही है, वहीं केरल कांग्रेस बछड़ा काटकर उसका मांस खाते हुए वीडियो दिखा रही है। छिंदवाड़ा मॉडल की टिप्पणी करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस राज में खुला स्पाइस पार्क और चौरई में सोयाबीन प्लांट बंद हो गया। इसके अलावा सूत मिल नहीं खुल सकी। प्लाइवुड की फैक्टरी को बंद कर उनके रिश्तेदार मशीन उखाडक़र ले गए। इस स्थिति को पूरे मप्र में लागू करने की बात कहीं जा रही है। एेसे नेता को विदाई देकर मप्र को बचाना होगा।