छिंदवाड़ा। गोल गंज स्थित वीतराग भवन में जैनत्व संस्कार आवासीय शिक्षण शिविर का आठ दिवसीय आयोजन विविध उपलब्धियों के साथ संपन्न हुआ। शिविर में छिंदवाड़ा सहित कलकत्ता, मुम्बई, पुणे, अहमदाबाद, बंगलोर, मेरठ, कोटा, आगरा, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर, नागपुर, ललितपुर, सिवनी, बांकल, सिंगोड़ी, ऊभेगांव आदि स्थानों से 235 शिविरार्थियों ने हिस्सा लिया।