धर्म नगरी चित्रकूट में राम नवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों पर दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रामनवमी को गौरव दिवस के रुप में मनाया है। राम घाट पर मां मंदाकिनी नदी की भव्य गंगा आरती के बाद जिलाधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।