चित्रकूट जिले में तेज रफ्तार कार सवार दरोगा के साईकल सवार युवक को टक्कर मारने का मामला,हादसे में साईकल सवार युवक सहित दरोगा की भी हुई मौत,कार पलटने से दरोगा गंभीर रूप से हुआ था,जिला हॉस्पिटल में डॉक्टर ने दरोगा को भी किया मृत घोषित। बाँदा जिले के महूटा चौकी में तैनात था मृतक दरोगा रामप्रकाश,रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही गाँव के पास की घटना।