चैत्र मास की अमावस्या के अवसर पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे हैं। जहां मां मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगा भगवान कामदगिरि की पूजा अर्चना कर रहे है।
अमावस्या में लाखों श्रद्धालु पहुंचते चित्रकूट
वैसे तो हर माह की अमावस्या में लाखों की तादाद में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचते हैं l लेकिन इस बार चैत्र मास की अमावस्या पड़ने की वजह से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचकर मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगा भगवान कामदगिरि की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
क्योंकि चैत्र मास की अमावस्या से ही नवरात्रि के दिन शुरू हो जाते हैं जो 9 दिनों तक देवी मां के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है l इसलिए नवरात्र के शुरू होने से पहले श्रद्धालु चैत्र मास की अमावस्या पर मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगा भगवान कामदगिरि की पूजा अर्चना करते हैं। और इसके बाद अगले दिन अपने घरों में देवी मां की प्रतिमा को स्थापित कर उनका अनुष्ठान करते हैं। इसीलिए आज के दिन लाखों की संख्या में चित्रकूट पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं।