20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्रकूट

Video: पाठा क्षेत्र में हो रहे विस्फोट से गूंज उठा टाइगर रिजर्व

चित्रकूट जनपद के रानीपुर वन्य जीव विहार को टाइगर रिजर्व की घोषणा के बावजूद अवैध तरीके से कुए के ठेकेदार विस्फोट कर रहे है,जिससे जंगल के जीव लगातार भयभीत हो रहे है।

Google source verification

चित्रकूट जनपद के रानीपुर वन्य जीव विहार को टाइगर रिजर्व की घोषणा के बावजूद अवैध तरीके से कुए के ठेकेदार विस्फोट कर रहे है,जिससे जंगल के जीव लगातार भयभीत हो रहे है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानिकपुर तहसील क्षेत्र के रानीपुर वन्य जीव विहार को टाइगर रिजर्व की घोषणा कर दी है। जिसका कार्य प्रगति पर है,और दूसरे जंगलों से बड़े विधान लगातार विभाग द्वारा इन जंगलों में छोड़े जा रहे हैं।

अवैध तरीके से ठेकेदार कर रहे विस्फोट

बता दे की लघु सिंचाई विभाग से खोदे जा रहे कुएं में अवैध तरीके से विस्फोटक सामग्री तस्करी कर लाई जा रही है,और धड़ल्ले से एक साथ 30 से 40 विस्फोटक लगा विस्फोट किया जा रहा है। पर इस संबंध में प्रशासन मौन बना हुआ है।

विस्फोट से ग्रामीणों और जानवरों को खतरा

लगातार हो रहे विस्फोट से ग्रामीणों को भी खतरा है।और जंगल से सटे गांव में विस्फोट होने से जंगली जानवरों को खासी परेशानी होती है। विस्फोट की आवाज सुनकर वह यहां वहां भागते हैं,और कई बार ट्रेन की चपेट में भी आ जाते हैं।

कुछ दिन पूर्व तेंदुए की ट्रेन से कटकर हुई थी मौत

ऐसा ही मामला कुछ दिन पूर्व आया था, जहां पर टिकरिया के पास रेलवे ट्रैक पर एक तेंदुए की लाश पाई गई थी,पर विभाग इस ओर कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा है। और पूरे क्षेत्र में लगातार कुएं में अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है।

एसडीएम ने संबंधित अधिकारी को लिखा पत्र

वही इस पूरे मामले में मानिकपुर एसडीएम प्रमेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है। इस पूरे मामले में मेरे द्वारा संबंधित अधिकारी को पत्र जारी कर दिया गया है। और उनको जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है।