8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

120 पुलिस कर्मियों ने 24 जगहों पर दी दबिश, 17 हजार लीटर वॉश नष्ट

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी हैं। 26 टीमों के 120 पुलिस कर्मियों ने 24 जगहों पर दबिश देकर 17 हजार लीटर वॉश नष्ट किया हैं। कई जगह भट्टियां व उपकरण नष्ट किए गए। इस संबंध में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

Google source verification

चित्तौडग़ढ़
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी हैं। 26 टीमों के 120 पुलिस कर्मियों ने 24 जगहों पर दबिश देकर 17 हजार लीटर वॉश नष्ट किया हैं। कई जगह भट्टियां व उपकरण नष्ट किए गए। इस संबंध में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि रविवार को लगभग 26 टीमों ने अवैध शराब निर्माण के स्थलों पर दबिश देकर धर-पकड़ की कार्रवाई की। कोतवाली चित्तौडग़ढ़ व सदर थाना चित्तौडग़ढ़ पुलिस ने भोईखेड़ा व बराड़ा गांव में बेड़च नदी के किनारे दबिश देकर 2600 लीटर वॉश नष्ट किया। पुलिस उप अधीक्षक चित्तौडग़ढ़ ग्रामीण ने बस्सी व बिजयपुर थाना क्षेत्र में दबिश देकर 3500 लीटर वॉश व भट्टियां व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए। कपासन पुलिस टीम ने मेवदा कॉलोनी, देवरिया, दौलजी का खेड़ा, आकोला थाने के आंजल खेड़ा व भूपालसागर थाने के माली खेड़ा में कार्रवाई करते हुए 30 बियर, 35 पव्वे अवैध देशी शराब व 20 लीटर कच्ची देशी शराब जब्त की। 2500 लीटर वॉश नष्ट कर तीन प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निम्बाहेड़ा पुलिस ने 7.900 लीटर अंग्रेजी शराब, 278 अवैध देशी शराब के पव्वे, 30 बोतल बियर व 13.5 लीटर कच्ची शराब जब्त कर चार मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बड़ीसादड़ी पुलिस ने 4500 लीटर वॉश नष्ट किया हैं। गंगरार के क्षेत्र में राशमी व गंगरार के गांवों में 2800 लीटर वॉश नष्ट किया है। बेगूं पुलिस ने पारसोली व बेगूं क्षेत्र में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर देशी शराब के 168 पव्वे जब्त किए हैं। भदेसर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 34 बियर की बोतल, 129 पव्वे देशी शराब जब्त कर 1200 लीटर वॉश नष्ट किया हैं।