चित्तौडग़ढ़
पुलिस की जिला विशेष टीम व सदर थाना चित्तौडग़ढ़ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कार में ले जाया जा रहा 88 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीएसटी व सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार को रूकवाने का प्रयास किया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। चालक ने कार को तेज गति से भगा ले जाने का प्रयास किया। पुलिस ने कार को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें पीछे की सीट पर चार कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला, जिसका तोल करवाने पर 88 किलो हुआ। पुलिस ने मय कार डोडा चूरा जब्त कर चालक भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थानान्तर्गत बीरधोल निवासी लोकेश पाण्डे पुत्र गोपाल पाण्डे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत, सदर थाने से उप निरीक्षक गोवर्धन सिंह, हेडकांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह, देवेनछ्र सिंह, सिपाही चन्द्रकरण सिंह, मुनेन्द्र सिंह, राजदीप, अजय, दिनेश, बबलू, भजनलाल, गुरप्रीत ङ्क्षसह आदि शामिल थे।