9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

कार में इतने सारे नकली नोट देखकर फटी रह गई आंखें, चुनावी दौर में यह कैसा खेल

कार में सवार युवकों की जेब में इतने सारे नकली नोट देखकर पुलिस की भी आंखे फटी रह गई। चुनावी दौर में पकड़े गए बड़ी मात्रा में नकली नोट आखिर कहां चलाए जाने थे।

Google source verification

चित्तौडग़ढ़
कार में सवार युवकों की जेब में इतने सारे नकली नोट देखकर पुलिस की भी आंखे फटी रह गई। चुनावी दौर में पकड़े गए बड़ी मात्रा में नकली नोट आखिर कहां चलाए जाने थे।
जिले की कपासन थाना पुलिस ने कार में नकली नोट ले जाते दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 72 हजार रुपए से ज्यादा के नकली नोट मय कार जब्त किए हैं। जब्त किए गए नकली नोट में 500, 200 व 100 के नोट शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई को लेकर कपासन थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह पुलिस जाप्ते सहित थाना सर्किल में नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोखाखेड़ा गांव से दो व्यक्ति नकली नोट लेकर किसी पार्टी को देने के लिए कार में जा रहे हैं। जो चटावटी भीमगढ़ की तरफ जाएंगे। सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस ने भट्टों का बामणिया चौराहे पर नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान चोखाखेड़ा गांव की तरफ से एक कार में दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। जो पुलिस को देखकर कार को भगा ले जाने लगे। पुलिस ने घेरा देकर कार रोकी और कार की तलाशी ली तो चालक की सीट पर बैठे चोखाखेड़ा निवासी विनोद जाट के पेंट की जेब में 500 के 60 व 100 के 11 नकली नोट मिले। इसी तरह चालक के पास वाली सीट पर बैठे उसके साथी तुर्किया कला निवासी रतनलाल जाट की पेंट की जेब में 200 के 205 नकली नोट मिले। दोनों की जेब से कुल 72 हजार 100 के नकली नोट मिले। पुलिस ने मय कार नकली नोट जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ कपासन थाने में प्रकरण दर्ज किया गया हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने के प्रयास कर रही है कि नकली नोट कहां से और किससे लाए गए थे और इनकी सप्लाई कहां और किसको की जानी थी।

बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़