9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

एक क्लिक पर मनपसंद पौधा, प्रदेश में लगेंगे पांच करोड़ पौधे

पेड़ो-पौधों से प्रेम करने वालों के लिए इस बार अच्छी खबर है। वन विभाग प्रदेश में पांच करोड़ पौधे लगाएगा। आमजन को मनपसंद पौधों की जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी। चित्तौड़ जिले में इस बार 11.50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है।प्रदेश में इस बार वन से बाहर पेड़ योजना की शुरुआत की गई है, ताकि वन क्षेत्र से बाहर के इलाकों में भी हरियाली बढाई जा सके।

Google source verification

चित्तौडग़ढ़
पेड़ो-पौधों से प्रेम करने वालों के लिए इस बार अच्छी खबर है। वन विभाग प्रदेश में पांच करोड़ पौधे लगाएगा। आमजन को मनपसंद पौधों की जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी। चित्तौड़ जिले में इस बार 11.50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है।
प्रदेश में इस बार वन से बाहर पेड़ योजना की शुरुआत की गई है, ताकि वन क्षेत्र से बाहर के इलाकों में भी हरियाली बढाई जा सके। इसी लिहाज से विभिन्न विभागों, संस्थाओं और आमजन के सहयोग से प्रदेश में पांच करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इनमें एक करोड़ पौधे गोचर, ओरण तथा चारागाह भूमि पर, एक करोड़ पौधे शहरी क्षेत्र में तथा तीन करोड़ पौधे आमजन को घरों और खेतों पर लगाने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

जिले में तैयार हो चुके पौधे
चित्तौडग़ढ़ जिले में वन मण्डल में आठ रेंज की 16 नर्सरियों में छह माह के 4.60 लाख व एक साल के 6.90 लाख पौधे तैयार कर लिए गए हैं। आमजन को दो रुपए से लेकर दस रुपए प्रति पौधा उपलब्ध कराया जाएगा।

निकाय क्षेत्र में डेढ लाख पौधों की जिम्मेदारी
जिले में नगर परिषद व पालिका क्षेत्र में डेढ लाख पौधे लगाए जाएंगे। इनमें चित्तौड़ नगर परिषद क्षेत्र में 42 हजार, निम्बाहेड़ा 22 हजार, बड़ीसादड़ी 6 हजार, कपासन 8 हजार, बेगूं 8 हजार, रावतभाटा 14 हजार तथा नगर विकास न्यास चित्तौडग़ढ़ क्षेत्र में 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसी तरह जिले के पंचायत समिति क्षेत्रों में ढाई लाख पौधे लगाए जाएंगे।

इन नर्सरियों में मिलेंगे पौधे
चित्तौडग़ढ़ में जिला मुख्यालय सहित सेमलपुरा नर्सरी, हथनीओदी, विजयपुर व दूधीतलाई नर्सरी, निम्बाहेड़ा में सांवलिया जी व मंगलवाड़, बेगूं में पारसोली, पीपली खेड़ा, लाडपुरा, बेगूं नर्सरी, रावतभाटा के एकलिंगपुरा, जावदा के आगरा, बोराव व गोपालपुरा नर्सरी में पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।

ऐसे मिलेंगे मनपसंद पौधे
वन विभाग ने पहली बार पौधों की उपलब्धता और बिक्री ऑन लाइन की है। विभाग की वैबसाइट पर क्लिक करते ही यह जानकारी मिल जाएगी कि किस नर्सरी में किन-किन किस्म के पौधे उपलब्ध है और उनका मूल्य कितना है।

विभाग की तैयारी पूरी
जिले में इस बार 11.50 लाख पौधे लगाए जाने हैं। यह पौधे विभाग की 16 नर्सरियों में तैयार कर लिए गए हैं। इस बार ऑन लाइन सिस्टम किया गया है, ताकि आमजन को घर बैठे मनपसंद पौधा खरीदने में आसनी हो सके।
विजय शंकर पाण्ड्या,
उप वन संरक्षक, चित्तौडग़ढ़

बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़