चित्तौडग़ढ़
चंद घंटे पहले दुनिया में आई नवजात को जननी ने भले ही मरने के लिए छोड़ दिया हो, लेकिन प्रकृति ने ढाल बनकर नवजात को बचा लिया। उसेेेे महिला एवं बाल चिकित्सालय के सीएनसी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गांधी नगर सेक्टर एक स्थित सुखाडिय़ा मार्केट में राजस्थान स्टील की दुकान की छत के पिछले हिस्से पर लगे लोहे के चद्दर पर मंगलवार को नवजात के रोने की आवाज आ रही थी। लोगों ने समझा कि बिल्ली की आवाज होगी। शाम करीब चार बजे कुछ लोगों ने छत के ऊपर जाकर देखा तो वहां एक ड्रम के नीचे नवजात बच्ची बिलखती मिली, जिसकी नाळ भी कटी हुई नहीं थी। बाद में नवजात कन्या को महिला एवं बाल चिकित्सालय के सीएनसी में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह सौदा, कपासन थाना प्रभारी फूलचंद टेलर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।
हरियाली अमावस्या के दिन दुर्ग पर नहीं होगी वाहनों की आवाजाही
चित्तौडग़ढ़ मेें हरियाली अमावस्या के दिन गुरूवार को दुर्ग पर जाने वाले यात्रियों के लिए वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाली अमावस्या पर दुर्ग पर लोगों की आवाजाही ज्यादा रहने की संभावना के मद्देनजर डीएसपी यातायात लाभूराम विश्नोई व कोतवाल मोतीराम ने दुर्ग व शहर से दुर्ग पर पहुंचने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। डीएसपी लाभूराम के अनुसार गुरुवार को हरियाली अमावस्या पर दुर्ग पर जाने वाले दुपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आयकर विभाग भवन के सामने रखी गई है। बड़े वाहनों की पार्किंग व्यवस्था ईनाणी सिटी सेंटर नई पुलिया पर की गई है। यात्री पैदल ही दुर्ग पर जाएंगे।