चित्तौडग़ढ़ . गंगरार क्षेत्र स्थित निजी मेवाड़ विश्वविद्यालय में शुक्रवार रात दो छात्रों के बीच कहासुनी में दो छात्र गुटों में पत्थरबाजी हो गई। पथराव में कुछ छात्र घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि शुक्रवार रात को मेवाड़ विश्वविद्यालय की मैस में कश्मीर के छात्र कुतबुद्दीन एवं झुंझुनूं के छात्र राहुल के बीच की बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद वहां खाना खा रहे दोनों गुटों के छात्र आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। पथराव के दौरान शीशे टूट कर गिरने से दो छात्र जख्मी हो गए। दोनों को चित्तौडग़ढ़ जिला अस्पताल लाया गया। एसपी ने बताया कि एक छात्र को इलाज के बाद चित्तौड़ से ही छुट्टी दे दी गई। वहीं, एक छात्र को उदयपुर ले जाया गया। जहां से उसे भी इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, दोनों गुटों के करीब 35 छात्रों को शांतिभंग में हिरासत में लिया गया है।
इनका कहना है
धर्म या देश को लेकर कोई विवाद नहीं है। मैस में दो छात्रों के झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। दोनों पक्षों की ओर से पथराव हुआ। दो छात्र घायल हुए थे जिन्हें, इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। दोनों ओर से मामला दर्ज कर दोनों पक्षों के करीब 35 छात्रों को शांतिभंग में हिरासत में लिया गया है।
– राजन दुष्यंत, पुलिस अधीक्षक, चित्तौडग़ढ़