निम्बाहेड़ा
निम्बाहेड़ा की श्रीराम कॉलोनी में वस्त्र व्यवसायी तेरह साल से जिस महिला के साथ लव इन रिलेशन में रह रहा था, उसी महिला ने बेटे के साथ मिलकर व्यापारी को चाकू से गोद दिया। खून से लतपथ व्यापारी भागता हुआ खुद ही अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के जावद निवासी और हाल निम्बाहेड़ा की श्रीराम कॉलोनी में रह रहा राकेश (38) पुत्र मदन खटीक नूर महल रोड पर कपड़े का व्यवसाय करता है। वह पिछले तेरह साल से यशोदा शर्मा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है। साथ में यशोदा का बीस वर्षीय पुत्र सनी उर्फ दिव्यांशु शर्मा भी रहता है। गुरूवार रात राकेश दुकान से घर पहुंचा तो यशेदा, उसका पुत्र सनी व उसका दोस्त बैठे हुए मिले। घर पहुंचते ही यशोदा ने खर्चे की बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान मां-बेटे ने राकेश के गले, गर्दन, पीठ व सीने पर चाकू से पन्द्रह-बीस वार कर दिए। इसके बाद सनी अपनी मां के साथ दोस्त की मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। इधर रक्तरंजित हालत में राकेश दौड़ता हुआ निम्बाहेड़ा के जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उसके गले पर 11 टांके लगाए गए। गंभीर हालत में उसे चित्तौडग़ढ़ रैफर किया गया, लेकिन चित्तौड़ पहुंचते ही उसे हाथोंहाथ उदयपुर रैफर कर दिया गया।
पुलिस ने जानलेवा हमले का व धारा तीन में प्रकरण दर्ज कर फरार मां-बेटे व दोस्त की तलाश शुरू की है। मामले की जांच निम्बाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक बेनीप्रसाद कर रहे हैं। इधर नगर में आज दिनभर सोशल मीडिया पर घायल युवक का लगभग तीन मिनट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह खुद वीडियो बनाता हुआ अस्पताल की तरफ भाग रहा है। वहीं एक स्कूटी पर यशोदा एक युवक के साथ जाती हुई दिख रही है, जिनकी तरफ वीडियो में इशारा करते हुए राकेश कह रहा है कि इन लोगों ने मेरा गला काट दिया।