10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

रतनगढ़ मेगा हाईवे पर ट्रेलर व वैन की टक्कर, वैन सवार चार जनों की मौत

सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और चारों मृतकों के शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया। सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि अनाज से भरा एक ट्रेलर सुजानगढ़ से रतनगढ़ की तरफ आ रहा था। इस दौरान वैन रतनगढ़ से सुजानगढ़ की ओर जा रही थी।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

May 04, 2023

चूरू. रतनगढ़ थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर ट्रेलर और वैन की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में वैन में बैठे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और चारों मृतकों के शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया। सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि अनाज से भरा एक ट्रेलर सुजानगढ़ से रतनगढ़ की तरफ आ रहा था। इस दौरान वैन रतनगढ़ से सुजानगढ़ की ओर जा रही थी।

मेगा हाईवे पर गांव पड़िहारा और लोहा के बीच दोनों वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और अनाज से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी खा गया। हादसे में वैन सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की रतनगढ़ अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हादसे में मरने वाले 3 लोगों की पहचान भोजलाई निवासी कालूराम नायक, दिलीप कुमार और कनवारी निवासी नेमीचंद नायक के रूप में हुई। चौथे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ट्रेलर के पलटने से काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा। ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भाग गया।