चूरू . नगरपरिषद् सभापति पायल सैनी ने इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत शहर में चल रहे साफ-सफाई एवं सौंदर्यकरण के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय की दीवार पर रंग रोगन, नर्मदा पार्क की दीवार, जयपुर रोड़ पुलिया के डिवाईडर व दिवार पर रंग रोगन कार्यो का निरीक्षण किया। सभापति पायल सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण इन्दिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तर्ज पर शहर क्षेत्र के लिए इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ किया है। योजना में प्रत्येक परिवार को अब 100 से बढाकर 125 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। सैनी कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत विगत लम्बे समय से 69-क और स्टेटग्रांट एक्ट योजना के अन्तर्गत शहर के पट्टो से संबधित फाईले जोनल प्लान के स्वीकृति व आयुक्त की नियुक्ति के अभाव में लम्बित रही थी किन्तु अब उक्त योजना के अन्तर्गत लम्बित पत्रावली के नियमानुसार पट्टे जारी किए जाने के लिए निकाय के अधिकारी और कर्मचारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे है।