churu court: चूरू. अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलजीतसिंह की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता एवं लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं लोक अदालत मोबाईल वाहन को न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय नेपालसिंह, विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय अनिल बेनीवाल, विशिष्ठ न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट मधु हिसारिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमोद बंसल आदि उपस्थित रहे। सचिव प्रमोद बंसल द्वारा बताया गया कि वाहन अपने रूप चार्ट के अनुसार कच्ची बस्ती देपालसर रोड़, ग्राम श्योपुरा, देपालसर व सातड़ा पहुंचा एवं विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणामों, बाल विवाह रोकने के लिये उत्तरदायी सरकारी मशीनरी और बाल अधिकार संरक्षण की जानकारी दी।