10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

video…युवक के पास दस देसी पिस्टल व 20 मैग्जीन बरामद

एसपी राजेश मीना ने बताया कि संगठित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने व सक्रिय अपराधीयों की धरपकङ के लिए आईजी रेंज बीकानेर ओमप्रकाश निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Apr 25, 2023

चूरू. जिले में अवैध हथियारों का कारोबार हो रहा है, बदमाश हत्या, लूट, डकैती में इन हथियारों को काम में ले रहे हैं। पुलिस के पास इनका रेकॉर्ड नहीं होने से बदमाशों को पकड़ना मुश्किल हो जाता है। इधर, सालासर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक के कब्जे से करीब दस देसी पिस्टल व 20 मैग्जीन जब्त की है। कयास लगाए जा रहे है कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इन हथियारों का उपयोग होना था। हालांकि पूछताछ के बाद ही वास्तविकता का खुलासा हो सकेगा। एसपी राजेश मीना ने बताया कि संगठित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने व सक्रिय अपराधीयों की धरपकङ के लिए आईजी रेंज बीकानेर ओमप्रकाश निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है।

रविवार को सालासर थानाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने सालासर रोड पर ग्राम ढाकावाली तिराहे पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक युवक पीठ पर एक बैग लटकाए हुए जा रहा था। पुलिसकर्मियों को देखकर युवक खेतों के रास्ते भागने का प्रयास करने लगा, इस पर टीम ने पीछाकर उसे पकड़ा। भागने का कारण पूछने पर बैग में अवैध हथियार होना बताया गया। इस पर आरोपी युवक योगेश माली 21 वर्ष निवासी वार्ड नं. 5 रतनगढ को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर बैग में कुल 10 अवैध देसी पिस्टल व 20 मैगजीन जब्त किए गए। सालाससर थानाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में हैड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल विजेन्द्र, ओमप्रकाश व चालक आनंद शामिल रहे। सूत्रों की माने तो युवक के तार रतनगढ़ तहसील से जुडे होने पर पुलिस की ओर से कई संदिग्धों के यहां पर दबिश दी गई है।

वैध से ज्यादा अवैध हथियार
जिले में वैध से ज्यादा अवैध हथियार अब पुलिस के लिए चिंता का कारण बन गए हैं।इस तरह से हथियारों की उपलब्धता से विशेष तौर पर युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है। कॉलेज में पढऩे वाले छात्र हथियार रखने की शौक के चलते धीरे-धीरे अपराध की डगर पर चले जाते हैं। जो मामले बातचीत करके सुलझाए जा सकते हैं, खून-खराबा तक पहुंच जाते हैं। सूत्रों की माने तो अभी तक पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि हथियारों की खेप मध्यप्रदेश व हरियाणा से पहुंचती है। जिले में देसी कट्टा पांच से दस हजार रुपए व पिस्टल दस से 25 हजार रुपए में आसानी से मिल जाती है।