churu murder: सरदारशहर. वार्ड 15 में दिल दहलाने देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने भी सुना हतप्रभ रह गया। बुधवार शाम 6-7 बजे 2 वर्ष पूर्व बिहार से दुल्हन बन कर सरदारशहर आई एक 25 वर्षीय महिला आरती देवी ने पहले अपने 9 महीने के बेटे व बाद में स्वयं का ग्राइंडर से अपना गला काट लिया। मामले में कई सवाल खडे हाे गए हैं, घटना हत्या या आत्महत्या की है ये पुलिस के लिए गुत्थी बन गई है। जिनकी पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया। महिला के देवर द्वारा इसकी सूचना अपने भाई व पिता को दी गई जो शहर के बीकानेर रोड स्थित ओम बन्ना के मंदिर गए हुए थे। महिला के देवर के अनुसार जब बंद कमरे में से ग्राइंडर चलने और बच्चे के रोने की आवाज आई तो पास में बनी खिड़की में लगे कूलर के एक पर्दे को हटाकर देखा तो अंदर भाभी के गले के पास गलेंडर चल रहा था। उसने तुरंत इसकी सूचना अपने भाई राम जांगिड़ और अपने पिता सुगनाराम जांगिड़ को दी। वहीं घटना के वक्त विवाहिता की सास घर में बनी आटा चक्की चला रही थी। जैसे ही विवाहिता का पति राम जांगिड़ और ससुर घर पर पहुंचे तो उन्होंने कूलर को हटाया। विवाहिता का पति जब कमरे के अंदर घुसा तो पूरा कमरा लहूलुहान था। उसने तुरंत दरवाजा खोला और लहूलुहान बच्चे को उठाकर अपने पिता को दे दिया। बाद में उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बीकानेर रेफर कर दिया। जहां गंभीर हालत में अभी भी बच्चे का उपचार चल रहा है।
ससुर से की पूछताछ
महिला के ससुर ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर को महिला का पति राम जांगिड़ जब खाना खा रहा था तब दही लाने की बात को लेकर पति-पत्नी में तू-तू मैं-मैं हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी महिला के बिहार रहने वाले परिजनों को दी, पीहर वालों ने सरदारशहर आने में असमर्थता जताई। क्योंकि महिला के पिता की मौत हो चुकी है वहीं भाई अन्यत्र कहीं गया हुआ है। ताराचंद सैनी द्वारा दी गई प्राथमिक रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की। वही गुरुवार सुबह उपखंड अधिकारी पवन कुमार जांगिड़ भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। महिला के शव को राजकीय अस्पताल लाया गया जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव ससुराल पक्ष को सुपुर्द कर दिया गया। थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है वही पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।
मौत को लेकर सवाल
घटनाक्रम के बाद कई तरह के सवाल भी खडे हुए, महिला के देवर द्वारा कूलर को हटाकर कमरे में प्रवेश क्यों नहीं किया गया। महिला का पति जब कमरे में गया तो सिर्फ बच्चे को ही बाहर निकाला। वही बच्चे को जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों को परिजनों द्वारा बोला गया कि बच्चा खेलता हुआ गलेंडर से कट गया और महिला के मृत होने की जानकारी 5 घंटे तक किसी को नहीं दी गई। 5 घंटे बाद जब इसकी जानकारी वार्ड 16 के ताराचंद सैनी को लगी तो उन्होंने इस बात की सूचना थाने को दी। इस पर थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई और एसआई माणकलाल मौके पर पहुंचे। बाद में घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। इस पर डीएसपी नरेंद्र कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जानकारी ली और परिजनों से पूछताछ की।