10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

video…युवक की हत्या, परिजनों ने शव को कलक्ट्रेट आगे रखकर किया प्रदर्शन

एएसआई वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि घांघू निवासी 55 वर्षीय युसूफ खां ने पर्चा बयान दिया जिसमें बताया कि मौहल्ले के जाफर खां के परिवार से काफी दिनों से रंजिश चल रही है। जाफर के परिवार के लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे। रविवार शाम को वह, परिवार में भतीजा व फरमान मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर आ रहे थे।  

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Apr 18, 2023

चूरू. नमाज पढ़कर घर लौटते समय जानलेवा हमले घायल युवक ने रविवार को जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने कलक्ट्रेट के सामने एम्बुलेंस में शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना लगने पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सूचना पर एएसपी चूरू राजेन्द्र मीना, एएसपी देवानंद के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोग शव लेने को तैयार हुए।

जानकारी के मुताबिक सदर थाना के गांव घांघू में रविवार शाम मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकले युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर लाठी व सरियों से हमला कर दिया था। हमले में तीन जने गंभीर घायल हो गये। जिनको मौके पर खड़े लोगों ने गंभीर हालत में निजी वाहन से राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां घांघू निवासी 25 वर्षीय फरमान पुत्र उमर खां की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रैफर किया गया। जहां देर रात फरमान की जयपुर में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना के एएसआई वीरेन्द्र सिंह खोटिया अस्पताल पहुंचे। जहां घायल के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। एएसआई वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि घांघू निवासी 55 वर्षीय युसूफ खां ने पर्चा बयान दिया जिसमें बताया कि मौहल्ले के जाफर खां के परिवार से काफी दिनों से रंजिश चल रही है। जाफर के परिवार के लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे। रविवार शाम को वह, परिवार में भतीजा व फरमान मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर आ रहे थे।

तभी रास्ते में पहले से तैयार खड़े जाफर खां, इमरान खां, इरफान खां, मकसूद खां व खुशी उर्फ शमशेर खां लाठी, सरिया, लोहे का पाइप लेकर खड़े थे। जिन्होंने तीनों को रास्ते में रोककर हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर हमें छुड़ाया। सिर में चोट आने के कारण हम बेहोश हो गए। परिवार के लोगों ने निजी वाहन से तीनों को लहुलूहान हालत में राजकीय भरतिया अस्पताल में पहुंचाया। जहां आरिफ व फरमान की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रैफर किया गया। जहां जयपुर में उपचार के दौरान युवक फरमान की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।


एम्बुलेंस में शव रखकर किया प्रदर्शन
सोमवार शाम को परिजन एम्बुलेंस में शव लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे, सूचना मिलने पर कोतवाली, सदर व दूधवाखारा का जाब्ता मौके पर बुलाया गया। परिजनों की ओर से नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर शव उठाने की बात कही। बाद में एएसपी मीना व देवानंद के 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन शव ले जाने का तैयार हुए। सूत्रों की माने तो सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हो गए हैं, पुलिस उन्हें ट्रेस नहीं कर पाए, इसलिए सभी ने मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं। पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिली थी।

भाई-बहनों में सबसे छोटा था फरमान
युवक फरमान खान गांव घांघू में मिर्च मसाले की पिसाई और बेचने की दुकान चलाता है। मृतक फरमान पहाड़ियान चार भाई बहनों में से सबसे छोटा था। फरमान का बड़ा भाई शौकत खां विदेश रहता है, अभी गांव में ही है। शौकत से छोटा इरफान खान ने अभी अध्यापक की परीक्षा दी है, एक बहन है। मृतक फरमान के पिता उमर खां पहाड़ियान पाली में किसी मिल में काम करते हैं। गांव के युवाओं ने बताया की फरमान काफी हंस मुख और अच्छा लड़का था। मृतक युवक फरमान अविवाहित था। बताया जा रहा है की पहाड़ियान परिवार के लोग मस्जिद से नमाज़ अदा कर बाहर आए थे। मारपीट करने वाले लोगों के पास लोहे के सरिए और लठ्ठ बताए जा रहे हैं।