चूरू. घांघू गांव में 16 अप्रेल को आपसी रंजिश को लेकर हुई एक की हत्या के मामले में सदर थाने के थानाधिकारी रजीराम के नेतृत्व में सदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रजीराम ने बताया कि 16 अप्रेल को आपसी रंजिश को लेकर इरफान, इमरान, मकसूद, खुशी व जाफर आदि ने फरमान नाम के युवक के साथ लाठियो से मारपीट की थी। मारपीट में फरमान के सर पर चोट लगी थी। फरमान के साथ मारपीट के होने के बाद फरमान के घरवाले उसे राजकीय डीबी अस्पताल लेकर आये थे।
अस्पताल में चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर फरमान को कर दिया था।जयपुर में इलाज के दौरान फरमान मौत हो गई थी। सदर थाने की पुलिस ने सोमवार को सुबह इरफान व मकसूद को बाबोसा मूर्ति के पास गिरफ्तार किया। इरफान व मकसूद को एएसआई सुरेश कुमार, हैड कांस्टेबल संजय कमांडो, कांस्टेबल धर्मेंद्र, कांस्टेबल नवीन, कांस्टेबल गोपीराम, कांस्टेबल सरजीत, कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल पवन, कांस्टेबल खजानी आदि ने गिरफ्तार किया।