चूरू . ऑल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए एक युवती का निकाह करवाया संस्था के जिलाध्यक्ष संजय खान घांघू ने बताया कि 15 दिनों पहले बच्ची की माता समीम व उनकी ही बस्ती के दो तीन लोग उनके पास आए व बताया कि बच्ची के पिता बगदादी मिरासी का 2017 में इंतकाल हो चुका है । जिसकी वजह से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। मामलों को गंभीरता से देखते हुए संजय खान ने निकाह का जिम्मा लिया। शादी के मौके पर संस्थान के पदाधिकारियों ने घराती व बरातियों के लिए भोजन व दुल्हन को शादी का सामान सहित टैंट की व्यवस्था करवाई। इस मौके पर,इशहाक कुरेशी, निजामुद्दीन भलीम, शिव शर्मा, साकिर लुहार, वसीम कुरेशी, साजिद क़ुरेशी, भंवर गुर्जर, सुनील पंडित, सैफ क़ुरैशी, आसिफ लुहार, मोहम्मद मुस्लिम, जमील लुहार, मोहम्मद मुबारिक, विष्णु शर्मा, याकूब, भरत सिंह, नरेंद्र लाम्बा व टोनी आदि मौजूद थे