6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

खुदा की बारगाह में सजदा हुए हजारों सिर

नमाज अदा कर मुल्क में अमन-चैन की दुआ की, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने ईदगाह पहुंचकर दी मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामना

Google source verification

चूरू.

ईद उल फितर का पर्व बुधवार को जिले भर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। धार्मिक मान्यता के अनुरूप समाज के लोगों ने मस्जिदों व ईदगाह में पहुंच कर नमाज अदा की। इसी प्रकार जिला मुख्यालय स्थित मरकजी पुरानी ईदगाह में भारी तादात में पहुंचे समाज के लोगों ने खुदा के सजदे में सिर झुकाया तथा नमाज अदा कर मुल्क में अमन-चैन व भाईचारे तथा तरक्की के लिए दुआ की।


शहर इमाम सय्यद अनवार नदीमुल कादरी ने साढ़े आठ बजे से करीब आधे घंटे तक नमाज अदा करवाई। इसके बाद शहर काजी अहमद अली शाह ने खुतबा पढ़ा। उनके साथ बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने भी खुतबा पढ़ा। शहर इमाम ने बताया कि समाज में भाईचारा कायम रहे तथा मुल्क की तरक्की के लिए खुदा से दुआ की गई है।


इस अवसर पर विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने ईदगाह पहुंचकर ईद की लोगों को मुबारबाद दी और देश व प्रदेश में अमन और चैन की दुआ मांगी। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, कांग्रेस व भाजपा के नेता एक खेमे में नजर आए, जिन्होंने ईदगाह पहुंचकर लोगों से हाथ मिलाकर ईद की बधाई दी। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि आने वाला समय प्रदेश में अमन चैन और प्रगति का समय होगा। आपसी भाईचारे और प्रेम के इस त्यौहार पर दुआ मांगते है कि देश और प्रदेश में शान्ति कायम रहे तथा विकास हो।

 

इस मौके पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, एडीएम रामरतन सौंकरिया, एसडीएम श्वेता कोचर, डीएसपी सुखविन्द्र पाल सिंह, भाजपा के सत्तार खां, विक्रमसिंह कोटवाद, अमजद तुगलक, कांग्रेस के गोविन्द महनसरिया, आशाराम सैनी, डा. जमील चौहान, राधेश्याम चोटिया, रफीक चौहान, रामचन्द्र सुंडा आदि ने नमाजियों को ईद की शुभकामनाएं दी। इसके बाद घरों में लोगों ने एक दूसरे सेवइयां खिलाकर ईद की मनुहार की ईदी दी। दिन भर बधाइयों का दौर चला।