29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

VIDEO: किसान नेता प्रतिपक्ष के आवास का करेंगे घेराव

अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में चूरू जिला कलक्ट्री पर फसल बीमा क्लेम क्रॉप कङ्क्षटग के आधार पर लेने की मांग को लेकर और कृषि कुओं पर पूरी 6 घंटे बिजली सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का महापड़ाव आज 5 वें दिन भी जारी रहा।

Google source verification

चूरू. अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में चूरू जिला कलक्ट्री पर फसल बीमा क्लेम क्रॉप कङ्क्षटग के आधार पर लेने की मांग को लेकर और कृषि कुओं पर पूरी 6 घंटे बिजली सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का महापड़ाव आज 5 वें दिन भी जारी रहा। किसान सभा ने एलान किया था की किसान के बीमा व बिजली के सवाल को लेकर जिले के कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं बोल रहे हैं। ऐसे में अब उनके आवासों का घेराव किया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के आवास का घेराव किया जाएगा। पड़ाव स्थल पर हुई आम सभा में किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक अमराराम ने संबोधित किया। जिसमें आंदोलन के अगले चरण की घोषणा की गई। 6 से 9 जून तक जिले के प्रत्येक विधायक के निवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा और 9 जून को संसद के आवास का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। किसान सभा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत तारानगर के विधायक नरेंद्र बुडानिया के आवास का घेराव था, इस पर विधायक बुडानिया मंगलवार को स्वयं धरना स्थल पर आकर किसानों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी और ज्ञापन लिया। किसानों की मांग राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। धरना स्थल पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने किसान आंदोलन का समर्थन किया शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया ने बताया कि किसान की लड़ाई में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा रहेगा। शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश संयुक्त मंत्री शुभकरण नैन ने भी विचार व्यक्त किए। मंगलवार को पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने अपने प्रतिनिधि एडवोकेट हरदीप ङ्क्षसह को पड़ाव स्थल भेजा और सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पड़ाव स्थल पर राशन सामग्री भी पहुंचाई गई। इस मौके पर किसान सभा के प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी, प्रदेश कमेटी सदस्य निर्मल प्रजापत, जिलाध्यक्ष इंद्राज ङ्क्षसह, जिला मंत्री उमराव ङ्क्षसह, पूर्णाराम सरावग, अशोक शर्मा, रामकृष्ण ङ्क्षछपा, दीपा राम प्रजापत, रणङ्क्षसह भांभू ने संबोधित किया।

ओपीएस में आंशिक सुधार की मांग
सादुलपुर. जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ जिला शाखा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने विद्युत निगमों में ओपीएस में आंशिक सुधार को लेकर एमडी के नाम सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री महेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि ज्ञापन में विद्युत निगमों में लागू की गई ओपीएस प्रणाली में सुधार करने, डिस्कोम में ए$फआरटी के नाम पर हो रहे ठेका प्रथा रोकने, 12वीं पास हेल्पर प्रथम दितीय को कनिष्ठ लिपिक बनाने,सभी सवर्गों में पदोन्नति सूची जारी करने, सीनियर ईएस के पदों का सर्जन कर पदोन्नति का लाभ देने, आईटीआई घटक कर्मचारियों को वित्तीय लाभ जयपुर डिस्कॉम की तरह नियुक्ति से करने की माग की गई।

विद्युत कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि ईपीएफओ में निगम द्वारा जमा की ईपीएफ अंशदान की राशि की ईपीएफओ से निगम अपने स्तर पर निकलवा कर निगम खाते में जमा लें ताकि अल्प वेतनभोगी निगम कार्मिकों के लिए ईपीएफ की राशि में ब्याज वसूली कर ओपीएस का लाभ देना राज्य की जनकल्याणकारी नीति के विरुद्ध है। ज्ञापन में 14 जून तक मांगों पर विचार किया तो 15 जून को चूरू में वर्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी।