चूरू. श्री देवीदास हनुमान बगीची संस्था रोड़ स्थित फुले भवन में सुबह 10 बजे शिक्षा व सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्यातिबा फुले की 197वीं जयंती सत्यनारायण सैनी की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि सभापति पायल सैनी के सानिध्य में मनाई गई। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले व मां सावित्री बाई फुले व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्य वक्ता गिरधारीलाल सैनी व आशाराम बालाण ने फुले के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समाज के चानणमल सैनी, सांवरमल बालाण, चन्द्रमोहन तंवर, भंवरलाल गौड़, अनिल बालाण, बनवारीलाल सैनी, सुमन सैनी, दाराराम राकसिया, सांवरमल, तंवर सांवरमल गौड़, उसके बाद जयपुर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान की प्रदेश इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व डीबीएच अस्पताल के पास स्थित फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और पटाखे छोड़कर खुशी मनाई। इस दौरान सभापति पायल सैनी ने कहा कि फुले के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
सादुलपुर. गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती मंगलवार को निराला अस्पताल में मनाई गई। कार्यक्रम में रामकुमार घोटड़ ने महात्मा ज्योतिबा फूले के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने महात्मा ज्योतिराव फुले के आरक्षण को अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के मंत्री इन्दु कुमार गोस्वामी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले एक महान् शिक्षाविद, समाज सुधारक और सामाजिक कुरीतियां मिटाने के लिए जीवन भर प्रयास करने वाले प्रथम भारतीय थे। कार्यक्रम में शिक्षाविद प्रताप ङ्क्षसह कस्वा ने महात्मा ज्योतिबा फूले के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम में अनिल शास्त्री, राजकुमार शर्मा, रामावतार बैरासरिया, पुरुषोत्तम पांडिया, सत्यनारायण शांडिल्य, संतोष कुमार जांगिड़, अंजू कुमारी, ज्योति मुकेश सरावगी, संतोष गोस्वामी, नानू बाई, हनुमान, संदीप, कुणाल गोस्वामी, अशोक घोटड, लाजवंती घोटाड़, जाफर, रणजीत ङ्क्षसह भाटी, प्रदीप सैनी आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार आरएलपी कार्यकर्ताओ रतनपुर गांव के बस स्टैंड पर महात्मा ज्योतिबा रांव फुले की जयंती मनाई। इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों को अपनाने पर संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल तथा तहसील अध्यक्ष अनूप पूनिया ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर धर्मवीर,प्रमोद, कपिल गोस्वामी, चंपालाल सेन, अशोक चांवरिया, मनोज स्वामी, मनोज मीणा, सोनू सेन, आरिफ राठौड़, सतवीर खेमाना, मनजीत जेवलिया, सचिन चांवरिया, मुनाफ कुरैशी, शिवकरण, विष्णु नेहरा आदि ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।
सरदारशहर. सैनी समाज की ओर से सूबेदार टंकी पर स्थित सैनी समाज धर्मशाला में ज्योतिबा फुले जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षा, राजनीति, सामाजिक क्षेत्र से जुड़े समाज के लोगों ने भाग लिया तथा विचार व्यक्त किया। इस मौके पर ज्योतिबा फले जयंती पर अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही वक्ताओं ने भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग भारत सरकार से की है। इस मौके पर शिक्षा, राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। शिक्षाविद नरसीराम राकसिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुरलीधर राकसिया, रामचंद्र मारोठिया, शोभाराम कम्मा, रामलाल पापटाण, रामकुमार राकसिया आदि उपस्थित थे। मंडल अध्यक्ष माणक बालाण ने आभार व्यक्त किया। संचालन ताराचंद कम्मा व कपिल टाक ने किया। इधर शाकम्भरी विद्यापीठ उमा.विद्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। संस्था प्रधान भरत गौड़ ने कहा कि फुले ने वंचित शोषित एवं गरीब वर्ग के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया तथा उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर आलोक, प्रेमप्रकाश नाई, जितेंद्र स्वामी, आनंद मीणा, महेश स्वामी, सुनील भोजक, मुरलीधर शर्मा, कौशल प्रेमानी, संदीप दर्जी, रामगोपाल वर्मा, मीनाक्षी डीडवानिया, सुशीला सोनी, अनिल कुमार, पूजा सोनी, रेनू मिश्रा, सोनू शर्मा आदि उपस्थित थे।
सुजानगढ़. इन्दिरा बाल निकेतन मावि में चूरू जिला सैनी समाज के तत्वावधान में मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयन्ती मनाई गई। प्रतिमा पर पुष्पमाला, दीप प्रज्जवलन किया गया। जिला उपाध्यक्ष मदनलाल ङ्क्षसगोदिया, तहसील अध्यक्ष विक्रमङ्क्षसह चौबदार, धनराज ङ्क्षसगोदिया ने फुले के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एडवोकेट मधु चौबदार, निदेशक आदूराम सैनी, गोपाल गौशाला अध्यक्ष माणकचन्द सर्राफ, हरिराम प्रजापत, लालचन्द वेदी, जवाहरलाल बागड़ा, विकास ङ्क्षसह चौबदार, अशोक सैनी, सरोज सैनी, पूनम आदि मौजूद थे।