जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतियोगिताओं का आयोजन, समारोह में किया प्रतिभाओं का सम्मान
चूरू. सरदारशहर. नेहरू युवा केन्द्र चूरू व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री के पंच प्रण पर आधारित आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय युवा महोत्सव – 2023 का आयोजन एसबीडी गल्र्स कॉलेज में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 15 से 29 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता सामूहिक नृत्य में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 5000, 2000, 1000 की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतिक चिन्ह से पुरस्कृत किया। वही भाषण में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 5000, 2000, 1000 की राशि देकर पुरस्कृत किया गया। यंग आर्टिस्ट, चित्रकला में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 1000, 750, 500 की राशि, मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 1000, 750, 500 की राििश कविता लेखन एवं पाठन में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 1000, 750, 500 की राशि देकर सम्मानित किया। जिला स्तर पर विजेताओं को जुलाई में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव एवं अगस्त में राष्ट्रीय स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभागी होने का अवसर मिलेगा। मुख्य अतिथि मधुसूदन राजपुरोहित, मंगल जाखड़, प्राचार्य डा.वीके स्वामी, भाजपा नेता शिवचन्द सहू, सीबीईओ अशोक पारीक, राकेश ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।