17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

Video News- ऐसी लापरवाही- खम्भे में दौड़ रहा था करंट, चपेट में आने से सांड की मौत

चूरू. सरदारशहर. शिव मार्केट में लोहे के विद्युत पोल में करंट दौडऩे से एक सांड की मौत हो गई। व्यापारियों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना देकर तुरंत लाइट कटवाई, और लोहे के पोल को बदलने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। सांड की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में मौके पर गौ भक्त एकत्रित हो गए।

Google source verification

चूरू

image

Vijay

Jun 24, 2023

शिव मार्केट में हुआ हादसा- लोगों ने जताया रोष
चूरू. सरदारशहर. शिव मार्केट में लोहे के विद्युत पोल में करंट दौडऩे से एक सांड की मौत हो गई। व्यापारियों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना देकर तुरंत लाइट कटवाई, और लोहे के पोल को बदलने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। सांड की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में मौके पर गौ भक्त एकत्रित हो गए। दरअसल शिव मार्केट के आसपास में कई लोहे पोल लगे हैं । इस जगह पर बरसात में या फिर कई बार बिना बरसात के भी पानी का भराव रहता है। जिससे अक्सर हादसे होते रहते हैं। व्यापारियों ने कई बार इन विद्युत पोलों को हटाने के लिए विद्युत विभाग को अवगत करवाया है। फिर भी विद्युत पोल को नहीं बदला गया। जिसका खमियाजा सांड को भुगतना पड़ा। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारियों एवं गोभक्तों ने बिजली विभाग के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन की सूचना पर विद्युत विभाग जेईएन पीयूष मीणा व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की तथा पोल बदलने का आश्वासन दिया। तब जाकर व्यापारी शांत हुए। कर्मचारियों द्वारा लोहे का पोल हटाकर सीमेंट पोल लगाया गया। इस दौरान व्यापारियों ने अन्य लोहे के पोल को भी तुरंत बदलने की मांग की। जिस पर एक-दो दिन में सभी लोहे के पोलों को बदलने का आश्वासन दिया।