WTC Final Scenario: न्यूज़ीलैंड ने भारत के खिलाफ भारत में ही 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इतनी बुरी हार के बाद भी टीम इंडिया WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल्स तक पहुंच पाएगी? तो इस सवाल का जवाब है हां भी और ना भी… हां इसलिए, क्योंकि अभी भी भारतीय टीम के फाइनल्स तक पहुंचने के दरवाज़े खुले हुए हैं… बस टीम को एक काम करना होगा, जो मुश्किल ज़रूर है पर नामुमकिन भी नहीं है।
दरअसल, टीम इंडिया को पहले तो 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर शुरू हो रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में से कम से कम 4 मैचों को तो जीतना ही जीतना होगा। भारत अगर इस सीरीज़ को 3 मैच जीतकर 3-2 से भी जीत लेती है तो भी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। 4 टेस्ट जीतकर ही टीम के फाइनल में जगह बनाने की संभावनाएं बनी रहेंगी। इसके साथ ही बाकी की टीमों की आगामी सीरीज़ में उनकी जीत-हार पर भी निर्भर रहना होगा।