18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्राइम

ट्रक में गांजा भरकर राजस्थान के लिए निकला था, पुलिस ने दबोचा

महासमुंद. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए गांजा तस्करों ने तस्करी का पैटर्न बदल लिया है। फिर भी पुलिस की सक्रियता से तस्करों के मंसूबे नाकाम साबित हो रहे हैं। बार्डर पर पुलिस अलर्ट होने से सीमावर्ती इलाकों में गांजा तस्करी पर लगातार कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने २०२३ में अब तक १० करोड़ रुपए का गांजा पकड़ा है।

Google source verification

महासमुंद. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए गांजा तस्करों ने तस्करी का पैटर्न बदल लिया है। फिर भी पुलिस की सक्रियता से तस्करों के मंसूबे नाकाम साबित हो रहे हैं। बार्डर पर पुलिस अलर्ट होने से सीमावर्ती इलाकों में गांजा तस्करी पर लगातार कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने 2023 में अब तक १० करोड़ रुपए का गांजा पकड़ा है।
सिंघोड़ा पुलिस ने 12 जुलाई को पेड़-पौधों की आड़ में 400 किलो गांजा की तस्करी करते हुए एक तस्कर को पकड़ा। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर ने पेड़-पौधों के नीचे बोरियों में गांजा छिपा रखा था। एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बरगढ़ ओडिशा की तरफ से आ रहे एक ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीजी 9450 को एनएच-53 पर ग्राम रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में सवार व्यक्ति ने अपना नाम सुनील भवर पिता डोगर सिंह भवर (22) मल्हेरा थाना गेधवानी जिला धार (मध्यप्रदेश) का होना बताया। उससे ओडिशा आने का कारण व ट्रक में लोड सामान के बारे में पूछताछ की गई तो वह ट्रक में बरगढ़ ओडिशा से पेड़-पौधा लेकर चितौड़ राजस्थान ले जाना बताया। संदेह होने पर पुलिस की टीम ने वाहन की तलाशी ली। वाहन के पीछे ट्राली में पेड़-पौधा भरा हुआ था। जिसे हटा कर देखने पर 16 प्लास्टिक की बोरियों में 400 किलो ग्राम गांजा मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर 4 क्विंटल गांजा कीमती एक करोड़ एवं ट्रक जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना सिंघोड़ा में कार्रवाई की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही एसपी धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान व टीम ने की।